मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए वकील

08:08 AM Jul 11, 2023 IST

हिसार, 10 जुलाई (हप्र)
जिला अदालत परिसर से हिसार बार एसोसिएशन द्वारा कैंटीन खाली करवाने की घटना के बाद हिसार पुलिस ने बार की लाइब्रेरी के इंचार्ज और एक अधिवक्ता के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। वहीं, बार एसोसिएशन ने सोमवार को आम सभा की बैठक बुलाई और एफआईआर रद्द करने, शिकायतकर्ता के खिलाफ कथित झूठी शिकायत देने की कार्रवाई करने, पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी।
इस बारे में सिविल लाइन थाना पुलिस ने 8 जुलाई, 2023 को जुगलान गांव निवासी की शिकायत पर हिसार बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी इंचार्ज अमित शर्मा व एक अन्य वकील के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया था कि उसके भाई ने हिसार अदालत परिसर में एक कैंटीन किराए पर ली हुई है जिसमें वह काम करता है। गत दिवस लाइब्रेरी इंचार्ज अमित शर्मा व एक वकील कैंटीन में आए और कैंटीन से चोरी की। जब वह घटना का वीडियो बना रहा था तो अमित शर्मा ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और जातिसूचक गालियां और धमकियां दी।
वहीं एफआईआर दर्ज किए जाने के खिलाफ सोमवार को सुबह बार हॉल में हिसार बार एसोसिएशन की आम सभा की बैठक हुई। बार को बताया गया कि जिस व्यक्ति की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है, उसके भाई को पांच साल पहले चाय की कैंटीन किराए पर दी थी। कैंटीन संचालक के व्यवहार के खिलाफ काफी अधिवक्ताओं ने लिखित व मौखिक शिकायत दी तो बार के पदाधिकारियों ने पहले उसको समझाया लेकिन कैंटीन संचालक ने बार पदाधिकारियों के साथ भी गलत व्यवहार किया। इसके बाद कैंटीन खाली करने के लिए नोटिस दिया लेकिन कैंटीन खाली नहीं की। जब बार पदाधिकारियों ने कैंटीनन खाली करवाने की कोशिश की तो भी उनके खिलाफ गलत व्यवहार किया।
इस मामले में साथ ही फैसला लिया कि जब तक यह एफआईआर रद्द नहीं की जाती, चौकी व थाना प्रभारी को निलंबित नहीं किया जाता, हिसार बार अनिश्चतकाल के लिए हड़ताल पर रहेगी। इस दौरान कोई भी अधिवक्ता अदालत में किसी भी केस की पैरवी नहीं करेगा। मामले के बारे में पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि इस बारे में बार के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की थी और उनको निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। आशा है कि बार मंगलवार को अपना फैसला वापस ले लेगी।
बार ने आज फिर बुलाई आम सभा
इस मामले में सोमवार की शाम को बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक की और मंगलवार को सुबह 10:15 बजे फिर से आम सभा बुलाई है। बार पदाधिकारियों ने बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल के फैसले पर दुबारा विचार करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अनिश्चितकालीनहड़ताल