मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गर्मी स्कूलों में अवकाश घोषित करने की मांग, वकीलों ने दिया ज्ञापन

10:33 AM May 21, 2024 IST

नारनौल, 20 मई (हप्र)
भीषण गर्मी के चलते नारनौल बार एसोसिएशन के वकीलों ने सोमवार को उपायुक्त की अनुपस्थिति में नगराधीश को ज्ञापन सौंप कर सभी स्कूलों में गर्मी का अवकाश तत्काल घोषित करने के आदेश जारी करने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि तापमान 46 डिग्री पहुंचने के बावजूद प्रशासन ने स्कूलों को किसी भी प्रकार के कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए हैं, जिसके चलते भीषण गर्मी में विद्यार्थी स्कूल जाने को मजबूर हैं और बीमार पड़ रहे हैं।
जबकि अन्य कई जिलों में भीषण गर्मी के चलते बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया जा चुका है। कनीना जैसी अप्रिय घटना के बाद भी प्रशासन गहरी नींद में है। सिटी मजिस्ट्रेट मंजीत सिंह ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर एडवोकेट सजीत यादव, हेमंत शर्मा, देवेंद्र कुमार, उमेद सिंह, साहिल भारद्वाज, शेर सिंह आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement