मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वकीलों ने डीसी कार्यालय पर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की

10:13 AM Jan 22, 2025 IST
सोनीपत में डीसी कार्यालय के सामने क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे वकीलों के बीच पहुंचकर कागजात देखते तहसीलदार जिवेंद्र मलिक।-हप्र

सोनीपत, 21 जनवरी (हप्र)
राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, राई में सड़क हादसे में वकील के पिता के घायल होने के मामले में पुलिस पर बाइक बदलने का आरोप लगाते हुए वकील मंगलवार से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। वकील इस मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर विरोध जता रहे हैं और पहले ही अपनी कार्यवाही सस्पेंड कर चुके हैं। गांव सेवली निवासी वकील रोहताश ने 11 अक्तूबर, 2024 को थाना राई में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया कि 8 अक्टूबर को उनके पिता महाबीर को बाइक सवार ने टक्कर मारी थी, जिससे वे घायल हो गए। वकील ने पुलिस को बाइक का नंबर भी बताया था, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने बाइक बदल दी।
वकीलों का कहना है कि पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई नहीं की, जिससे उनका विरोध बढ़ता जा रहा है। इस कारण वकील डीसी कार्यालय परिसर में क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं और तहसीलदार जिवेंद्र मलिक को भी कागजात दिखाकर न्याय की मांग की है। पुलिस ने पहले ही जांच के आधार पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन वकील इससे संतुष्ट नहीं हैं। इस विरोध प्रदर्शन में जिला बार एसोसिएशन के प्रधान अनिल दुल समेत कई वकील शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement