मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वकीलों ने की एसवाईएल पर चर्चा, राष्ट्रपति को भेजेंगे ज्ञापन

01:58 AM May 07, 2025 IST
हिसार बार की बैठक में एसवाईएल पर अपने विचार रखते अधिवक्ता।-हप्र

हिसार (हप्र) : मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन हिसार की जनरल हाउस मीटिंग बार रूम में आयोजित की गई। इस बैठक में हरियाणा में बढ़ते जल संकट और पंजाब सरकार द्वारा भाखड़ा नहर एवं एसवाईएल मामले में की जा रही मनमानी को लेकर गहन चर्चा की गई। इस बारे में एसोसिएशन शीघ्र ही एक प्रस्ताव प्रदेश सरकार व सुप्रीम कोर्ट को भेजेगी।

Advertisement

मीटिंग की अध्यक्षता हिसार बार के प्रधान संदीप बूरा द्वारा की गई। बार के सचिव समीर भाटिया ने बताया कि मीटिंग में उपस्थित अधिवक्ताओं ने पानी की न्यायसंगत उपलब्धता और हरियाणा के हितों की रक्षा को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान जल संकट के प्रभावों, कानूनी पहलुओं और संभावित समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर माननीय राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री, हरियाणा को क्षेत्रीय आयुक्त महोदय के माध्यम से ज्ञापन भेजा जाए।
बार प्रधान संदीप बूरा ने कहा कि इस मामले में हरियाणा राज्य की सभी जिला बार एसोसिएशनों को भी पत्र लिखकर इस विषय पर चर्चा करने और न्यायसंगत समाधान हेतु कदम उठाने का अनुरोध किया जाएगा।

जिला बार एसोसिएशन हिसार जल संकट के इस गंभीर मुद्दे पर मजबूत कार्रवाई और निष्पक्ष समाधान की आवश्यकता को प्राथमिकता देता है और इस दिशा में सकारात्मक प्रयास हमेशा जारी रहेंगे। इस मौके पर हिसार बार के उपप्रधान विकास पूनियां, सहसचिव सुनील भारद्वाज, कोषाध्य्क्ष सुनील सहदेव सहित अधिवक्ता राजेश जाखड़, अनेंद्र लोहरा, दलीप जाखड़, रविंदर राठी, आदि अधिवक्तागण मौजूद थे।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
एसवाईएल पर चर्चापंजाब सरकारहिसार बार के प्रधान संदीप बूरा