For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वकील ने पत्नी को चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट

08:36 AM Feb 11, 2024 IST
वकील ने पत्नी को चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट
कालका सब डिविजनल हॉस्पिटल की मोर्चरी में रोते बिलखते मृतका के परिजन। (इनसेट में) भावना का फाइल चित्र। -निस
Advertisement

पिंजौर, 10 फरवरी (निस)
कालका बिटना सीयूड़ी कॉलोनी निवासी 36 वर्षीय वकील अभिषेक दत्त ने गत रात बड़ी बेरहमी से अपनी पत्नी भावना की छाती में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने भावना के पिता दुर्गा दास की शिकायत पर आरोपी दामाद के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। वहां देखा कि कमरे के अंदर एक महिला खून से लथपथ फर्श पर पड़ी हुई थी। एंबुलेंस से महिला को सब डिविजनल हॉस्पिटल कालका पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने भावना को मृत घोषित कर दिया। फॉरेंसिक सीन ऑफ क्राइम टीम ने घटनास्थल पर हत्या से जुड़े हुए साक्ष्य जुटाए। पंजाब मधुबन कॉलोनी राजनगर निवासी दुर्गादास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी छोटी बेटी भावना शर्मा की शादी कालका निवासी अभिषेक दत्त से की थी। शादी के बाद उनकी दो बेटियां हैं। उन्होंने बताया कि अभिषेक दत्त अक्सर भावना से मारपीट और झगड़ा करता था। उन्होंने खुद अपने दामाद को झगड़ा ना करने के बारे में कई बार समझाया भी था। गत रात भावना की 14 वर्षीय बेटी अवनी ने फोन किया कि उनके पिता ने मां के साथ लड़ाई झगड़ा कर उनकी छाती में चाकू मारा है । मां को इलाज के लिए कालका अस्पताल ले गए हैं। कालका थाना प्रभारी हरिराम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर वारिसों को सौंप दिया है। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें तैयार कर ली गई हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement