वकील ने गोली मारकर की आत्महत्या
करनाल, 17 अगस्त (हप्र)
करनाल के एक वरिष्ठ वकील विजय चोपड़ा की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। एडवोकेट चोपड़ा का शव उनके चैम्बर से सुबह बरामद किया गया। 50 वर्षीय चोपड़ा मंगलवार सुबह 6 बजे सैर के लिए सेक्टर 13 स्थित अपने निवास से निकले थे। इसके बाद वह कोर्ट परिसर के बाहर बने वकीलों के चैंबर में आये और वहां उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उनके साथी वकीलों को इस घटना की जानकारी उस समय मिली जब वह करीब साढ़े 9 बजे कोर्ट में पहुंचना शुरू हुए। पुलिस ने शव के पास से रिवाल्वर और गोली का खोल बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू की दी है।
मानसिक रूप से चल रहे थे परेशान : पुलिस
Advertisement
एसएचओ रोशन लाल ने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर यह आत्महत्या का मामला लगता है और एडवोकेट ने अपनी कनपटी पर गोली मारी है। वह मानसिक रूप से परेशान थे और दवाएं भी ले रहे थे।