मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उद्योगपति से लॉरेंस गिरोह ने मांगी रंगदारी

01:02 PM Jul 04, 2022 IST

फगवाड़ा (एजेंसी) :

Advertisement

एक स्थानीय उद्योगपति ने बताया कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने उन्हें धमकी दी कि या तो रंगदारी दो या तुम्हारा हश्र भी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के जैसा होगा। अकाल इंडस्ट्रीज के मालिक और कई सामाजिक सेवा एवं शैक्षणिक निकायों के सदस्य जतिंदर सिंह कुंडी ने कहा कि उन्हें शनिवार को धमकी भरा फोन आया था। कुंडी ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि फोन करने वाले अज्ञात शख्स ने दावा किया कि वह बिश्नोई गिरोह से ताल्लुक रखता है। कुंडी ने कहा, ‘उसने मुझे धमकी दी कि या तो रंगदारी देने के लिए तैयार रहूं या फिर मेरा हश्र भी सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा।’ अशोक सेठी के नेतृत्व में उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुंडी की सुरक्षा की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक हरिंदरपाल सिंह से मुलाकात की। अधीक्षक ने कहा कि वह मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
उद्योगपतिगिरोहमांगी,रंगदारीलॉरेंस