लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने करनाल से बम, महम से खरीदे थे पिस्तौल
कुमार मुकेश/हप्र
हिसार, 3 दिसंबर
चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में दो क्लबों पर बम फेंकने के मामले में पकड़े गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गे देवा गांव के विनय और खरड़ अलीपुर के अजीत को हिसार की सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने करनाल से बम खरीदे थे और महम, रोहतक से एक सप्लायर से देसी पिस्तौल ली थी। पुलिस ने रिमांड के दौरान महम में उन स्थानों की निशानदेही कराने की योजना बनाई है, जहां से हथियार खरीदे गए थे। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हथियार सप्लायर की पहचान की जाएगी।
इसके अलावा, पुलिस आरोपियों को उस स्थान पर भी ले जाएगी, जहां उन्होंने पीरांवाली गांव में एसटीएफ और चंडीगढ़ पुलिस टीम पर हमला किया था। पुलिस अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ करेगी।
यह था मामला : शुक्रवार को हिसार एसटीएफ को सूचना मिली कि चंडीगढ़ बम धमाकों के आरोपी विनय और अजीत पीरांवाली गांव के पास हथियारों के साथ देखे गए हैं। चंडीगढ़ पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर उनकी तलाश की। रात करीब 7 बजे दोनों मोटरसाइकिल पर बैठे मिले। आत्मसमर्पण के निर्देश देने पर उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी, जो बॉडी प्रोटेक्शन जैकेट पर लगी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए। इलाज के बाद सोमवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।