लॉरेंस बिश्नोई का साथी संपत नेहरा गिरफ्तार, एक दिन के रिमांड पर भेजा
हिसार, 26 नवंबर (हप्र)
करीब एक साल पहले हांसी के निकटवर्ती सिसाय कालीरावन गांव निवासी युवक को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले में हिसार की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य संपत नेहरा को प्रोडक्शन वारंट पर बठिंडा जेल से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उसको मंगलवार को हांसी की अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, इस दौरान उससे पूछताछ की जाएगी। संपत नेहरा सलमान खान की हत्या की सुपारी लेने के मामले में सुर्खियों में आया था।
बठिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया
संपत नेहरा पर कई केस दर्ज हैं और वह फिलहाल बठिंडा जेल में सजा काट रहा था।
एसटीएफ हिसार इंचार्ज इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि सदर हांसी थाना ने 2 अगस्त, 2023 को सिसाय कालीरावण गांव निवासी सोनू की शिकायत पर संपत नेहरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 387 व 506 के तहत मामला दर्ज किया था। इसी मामले में संपत नेहरा को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि 31 जुलाई, 2023 की दोपहर को संपत नेहरा नामक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि रुपये देने के लिए उसे 1 अगस्त तक का समय दिया जाता है, अगर नहीं दिए तो उसे जान से मार देंगे।
इसके बाद उसने वीडियो कॉल पर बात की और अपना चेहरा दिखाकर उसने वॉइस कॉल से बात कर धमकी दी।
राजस्थान के चुरू जिले में राजगढ़ तहसील के कालोड़ी गांव के रहने वाले संपत के पिता रामचंद्र नेहरा चंडीगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे।
बचपन में ही वो अपने पिता के साथ चंडीगढ़ चला गया। संपत ने डीएवी कॉलेज में दाखिला लिया और खेल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक भी हासिल किया था। डीएवी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही उसकी मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई से हो गई।
उन्हीं दिनों लॉरेंस और संपत पंजाब यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति में उतरे और एक छात्र नेता से झगड़ा होने के बाद दोनों पढ़ाई और राजनीति के साथ-साथ ही क्राइम की दुनिया में उतर गए।