बस से उतार कर युवकों ने लॉ के छात्र को बुरी तरह पीटा, पीजीआई में भर्ती
रोहतक, 17 जुलाई (निस)
कस्बा सांपला के पास एक लॉ छात्र को बस से उतार कर आठ-दस युवकों ने जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार गांव छारा निवासी प्रदीप रोहतक लॉ की पढ़ाई कर रहा है। कुछ दिन पहले उसकी गांव माडौंदी निवासी अजय के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसको लेकर अजय रंजिश रखे हुआ था। बुधवार दोपहर को जब प्रदीप रोहतक से बस में सांपला आ रहा था, तो बस में सवार आठ-दस युवकों ने उसे सांपला के पास नीचे उतार लिया और राॅड से उस पर हमला कर दिया। प्रदीप लहूलुहान होकर वहीं गिर गया और हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। राहगीरों ने उसे सांपला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। बाद में सूचना पाकर पुलिस पीजीआई पहंुची और घायल के बयान दर्ज किये। पुलिस ने आरोपी अजय व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।