पंचकूला जिला में बिगड़ रही कानून-व्यवस्था
पंचकूला, 18 जून (हप्र)
पंचकूला में बिगड़ती कानून व्यवस्था, नशाखोरी और अवैध माइनिंग जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने अंबाला-पंचकूला के सांसद वरुण मुलाना के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त सिबास कबिराज से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में जिला परिषद अध्यक्ष सुनील शर्मा, नगर परिषद में विपक्ष के नेता सलीम डबकोरी, पार्षद संदीप सोही, अक्षयदीप चौधरी, गुरमेल कौर, उषा रानी, पंकज और डॉ. रामप्रसाद शामिल रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जिसमें जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई गई और तत्काल कार्रवाई की मांग की गई। आरोप लगाया कि जिले में नशे की बिक्री और युवाओं की इसमें संलिप्तता तेजी से बढ़ रही है। कई नाबालिग भी अब इस गोरखधंधे का हिस्सा बन रहे हैं, जिससे समाज में अपराध की दर और मानसिक रूप से अस्वस्थ पीढ़ी जन्म ले रही है। इसके अलावा कहा गया है कि हाल ही में नगर निगम की पार्षद पर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि मोरनी और रायपुर रानी क्षेत्रों में अवैध माइनिंग धड़ल्ले से जारी है। कुछ माफिया समूह लंबे समय से नियमों की धज्जियां उड़ाकर खनन कर रहे हैं, जिससे पर्यावरण और प्रशासन दोनों को नुकसान हो रहा है। सांसद मुलाना ने कहा, जनता की समस्याएं हमारी प्राथमिकता हैं। पंचकूला में जिस तरह से असामाजिक गतिविधियाँ बढ़ रही हैं, उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। प्रशासन को अब सख्ती से कार्रवाई करनी होगी। पुलिस आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी।