कानून व्यवस्था तबाह, भाजपा सरकार बेखबर : हुड्डा
चंडीगढ़, 11 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा में अपराधों की बढ़ती घटनाओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में गुरुग्राम के एक क्लब में हुए बम धमाके, कुरुक्षेत्र में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या, पुलिस और अपराधियों के बीच 35 दिनों में हुई 15 मुठभेड़ें और रोहतक में हुई गोलीबारी जैसी घटनाओं ने राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था की तस्वीर को और भी स्पष्ट कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने इन घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पहले जहां रेप, हत्या, चोरी और लूट जैसी घटनाओं का ग्राफ बढ़ा, वहीं अब प्रदेश में बमबारी जैसी गंभीर घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। हुड्डा ने कहा कि अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि उन्हें न तो पुलिस का डर है, न ही सरकार का। बीजेपी सरकार सत्ता के सुरूर में सो रही है और अपनी जिम्मेदारी से पूरी तरह मुंह फेर चुकी है। हर सरकार की पहली जिम्मेदारी नागरिकों की सुरक्षा होती है, लेकिन इस मामले में बीजेपी सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है।