For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मीरा बनकर बहुत खुश हैं लवीना

08:09 AM Sep 04, 2021 IST
मीरा बनकर बहुत खुश हैं लवीना
Advertisement

प्रदीप सरदाना

Advertisement

जन्माष्टमी का पावन उत्सव अब चला गया है लेकिन सोनी चैनल पर चल रहे ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में जन्माष्टमी उत्सव के रंग अभी जारी हैं। असल में इस सीरियल में अब भगवान कृष्ण और मीरा के प्रसंग दिखाये जा रहे हैं। जिसमें मीरा की भूमिका अभिनेत्री लवीना टंडन को मिली है। लवीना कहती हैं, ‘भगवान कृष्ण की परम भक्त मीरा बाई का रोल निभाकर मैं बहुत खुश हूं। यह रोल निभाकर मैं स्वयं को सम्मानित महसूस कर रही हूं। भगवान कृष्ण और मीरा बाई के संबंध बेहद पवित्र हैं। सीरियल में मीरा की भूमिका करके इन सम्बन्धों को और भी अच्छे से समझने का मौका मिल रहा है। इसमें अब जन्माष्टमी का ही प्रसंग है जिसमें मीरा को कृष्ण के साक्षात दर्शन होते हैं। तब मीरा भगवान से निवेदन करती है कि वे उसे अपने साथ ले जाएं।

Advertisement

कान्हा की तरह शरारत करते थे कैलाश खेर

स्टार प्लस अब जल्द ही एक नया धार्मिक सीरियल ‘हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की’ शुरू करेगा। यह सीरियल भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर केन्द्रित रहेगा। सीरियल की खास बात यह है कि इससे सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर भी जुड़ गए हैं। इस सीरियल की लॉचिंग कैलाश खेर के एक गीत के साथ ही की गयी। सीरियल के साथ जुड़ने पर कैलाश खेर कहते हैं-‘कृष्ण भगवान मेरी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा रहे हैं। मैं उनका भक्त तो रहा ही हूं साथ ही मैंने श्रीकृष्ण के साथ सदा अपना एक आंतरिक जुड़ाव अनुभव किया है। यहां तक मेरे माता-पिता भी कहते थे कि मैं खुद बचपन में कान्हा की तरह दिखता था, उनकी तरह ही शरारतें करता था। मैं हमेशा आध्यात्मिक वातावरण में रहा हूं। मेरा पालन-पोषण और अध्ययन एक गुरुकुल में हुआ जहां महादेव के साथ विष्णु और कृष्ण मेरे आराध्य रहे। इसलिए जब मुझे ‘हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की’ के साथ जुड़ने का प्रस्ताव मिला। मैंने उसे सहर्ष स्वीकार कर लिया। मुझे लगता है कि भगवान कृष्ण ने स्वयं मुझे, इस सीरियल के इस खूबसूरत ट्रैक को गाने और उनके बचपन की बातों को लोगों के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए चुना है।’

चीकू की मम्मी दूर की

एक पुराना कथन प्रचलित है, चन्दा मामा दूर के। इधर अब स्टार प्लस कुछ इसी तर्ज पर एक नया सीरियल ‘चीकू की मम्मी दूर की’ शुरू करने जा रहा है। यह सीरियल एक मां और बेटी की भावनात्मक कहानी को दर्शाएगा। चैनल का दावा है कि इस सीरियल की कहानी ऐसी है जो पहले कभी नहीं आई। इन्विक्ट्स टी मीडिया वर्क्स और फॉर लायन्स फिल्म्स द्वारा निर्मित यह सीरियल भावनात्मकता के साथ दिल दहलाने वाली एक यात्रा भी दिखाएगा। सीरियल में प्रमुख किरदार परिधि शर्मा निभा रही हैं। परिधि कहती हैं-‘यह सीरियल एक मां की शक्ति और निस्वार्थ प्रेम का प्रतीक है। मेरे लिए यह सिर्फ एक सीरियल भर नहीं है। यह मेरे लिए एक नया और बड़ा अनुभव होने के साथ एक नयी यात्रा है। मेरा इसमें नूपुर का किरदार है, जो एक मां की विभिन्न भावनाओं, उसकी शक्ति, मजबूती और उसके प्रेम के अनेक रंग दिखाएगा। एक कलाकार के रूप में भी मैं इस सीरियल से काफी कुछ नया सीख रही हूं। सच कहूं तो इस सीरियल के शुरु होने का मुझे बहुत उत्सुकता से इंतज़ार है।’

दृष्टिहीन हिमानी ने करोड़पति बनकर रचा नया इतिहास

केबीसी के इस सीज़न के दूसरे सप्ताह में ही जिस तरह आगरा की हिमानी बुंदेला करोड़पति बन गयी हैं, उससे सभी हैरान हैं और खुश भी। केबीसी के 21 वर्षों के इतिहास में यह पहला मौका है जब एक दृष्टिहीन महिला ने शो में हिस्सा लेकर एक करोड़ रुपए जीतने का कीर्तिमान स्थापित किया है। हिमानी सिर्फ 25 बरस की हैं। करीब 10 साल पहले एक भीषण सड़क दुर्घटना के बाद हिमानी की दृष्टि चली गयी थी। जिससे हिमानी ही नहीं उनके परिवार वालों की ज़िंदगी में भी अंधेरा छा गया था। लेकिन हिमानी ने इस सबके बावजूद जहां केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षक बनने में सफलता पाई। वहीं अब केबीसी में आकर मुश्किल सवालों के जवाब भी इतनी सहजता से दिये कि वह करोड़पति बन गईं। बातचीत में हिमानी ने कहा, ‘मैंने अपनी आंखों की ज्योति खोने के बाद भी हौसलों को नहीं खोया। मैं भविष्य में दिव्यांगों के लिए तो काम करूंगी ही। साथ ही लोगों को जागरूक करने का भी मेरा एक बड़ा सपना है।

अब ‘सारेगामापा’ का इंतज़ार

दस महीनों बाद ‘इंडियन आइडल’ की शानदार बिदाई के बाद अब एक और पुराना म्यूजिकल रियलिटि शो ‘सारेगामापा’ आने को तैयार है। ज़ी टीवी का ‘सारेगामापा’ देश का ऐसा संगीतमय शो रहा है, जिसका बहुतों को इंतज़ार रहता है। पिछले 25 बरसों में इस शो ने कई अच्छे कलाकार फिल्म संगीत को दिये हैं। इस बार इसके जज के लिए जहां हिमेश रेशमिया, शंकर महादेवन और विशाल ददलानी को फ़ाइनल किया जा चुका है। वहां इसे होस्ट करने का जिम्मा एक अंतराल के बाद फिर से आदित्य नारायण को मिला है। आदित्य अभी तक ‘इंडियन आइडल’ को होस्ट कर रहे थे। इसलिए इस बार ‘इंडियन आइडल’ की टीम में रहे आदित्य, हिमेश और विशाल ‘सारेगामापा’ में भी होंगे। हालांकि हिमेश, विशाल और शंकर ही नहीं आदित्य भी ‘सारेगामापा’ के साथ पहले भी बरसों जुड़े रहे हैं। आदित्य का कहना है-‘सारेगामापा’ मेरे लिए घर लौटने जैसा है। मैंने 2007 से 2018 तक इस शो के 7 सीजन्स होस्ट किए। एक बार फिर यह शो होस्ट करना मेरे लिए रोमांचक होगा।’

Advertisement
Tags :
Advertisement