लावण्या ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया नाम
भिवानी, 31 जनवरी (हप्र)
हलवासिया विद्या विहार की छठी कक्षा की छात्रा लावण्या ने खेल के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित कर माता-पिता, विद्यालय व राज्य को गौरवान्वित किया है। छात्रा ने दैनिक व्यायाम दिनचर्या के रूप में हलवासिया विद्या विहार के फुटबॉल ग्राउंड के ट्रैक पर अधिकतम दूरी तय करने का रिकॉर्ड बनाया। छात्रा ने 11 साल 5 महीने और 3 दिन की उम्र में एशिया की सबसे तेज हाफ मैराथन 21.1 किलोमीटर की दूरी विद्यालय के फुटबॉल ग्रांउड में 2 घंटे 3 मिनट में पूरी करके एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में स्वर्णिम अक्षरों में नाम दर्ज करा लिया। एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स द्वारा छात्रा को मेडल, सर्टिफिकेट व एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स की प्रति देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रा लावण्या को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। प्राचार्य विमलेश आर्य भी छात्रा की उपलब्धि का मुख्य श्रेय उनके पिता राजेश को दिया जो दिन- रात अपने दोनों बच्चों को लगातार अभ्यास करवा रहे हैं।