साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया की पुस्तक का लोकार्पण
रेवाड़ी (हप्र)
जिले के गांव सीहा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम में सोमवार को दादूपंथी संत शिरोमणि बाबा रामस्वरूप दास महाराज के बहुआयामी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केंद्रित कृति का लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने किया। उक्त जानकारी देते हुए युवा चेतना संगठन के प्रधान नरेश भारद्वाज ने बताया कि साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया द्वारा लिखी इस पुस्तक में संत शिरोमणि बाबा रामस्वरूप दास जी की बचपन, ज्ञान प्राप्ति तथा आध्यात्मिक चिंतन को काव्यबद्ध किया गया है। युवा चेतना संगठन ने इस कृति की हजारों प्रतियां नि:शुल्क आध्यात्मिक विचारकों को वितरित करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर विधायक यादव ने नाहड़िया को समाज एवं राष्ट्र के लिए प्रेरणापुंज बताया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री विक्रम सिंह, भाजपा की पूर्व जिला अध्यक्ष मास्टर हुकुम सिंह, उपमंडल अधिकारी (नागरिक) होशियार सिंह, सरपंच सरिता यादव, दीपक यादव, प्रदीप यादव तथा सीहा स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों उपस्थित रहे।