मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘महात्मा गांधी की दृष्टि, राधाकृष्ण का उद्यम...’ पुस्तक का लोकार्पण

08:05 AM Oct 09, 2024 IST
नयी दिल्ली में पुस्तक के लोकार्पण समारोह के उद‍्घाटन अवसर पर मौजूद मुख्य अतिथि एवं अन्य।

नयी दिल्ली, 8 अक्तूबर (वि)
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष और वरिष्ठ लेखक रामबहादुर राय ने प्रख्यात गांधीवादी विचारक व महात्मा गांधी के अनुयायी के.एस. राधाकृष्ण को गांधी, विनोबा और जयप्रकाश के बाद गांधीवादी जगत की सबसे बड़ी हस्ती बताते हुए कहा कि राधाकृष्ण ने न केवल गांधीवादी संस्थाओं और संगठनों को संजीवनी और विस्तार दिया बल्कि अपने समय में तत्कालीन राजनीति को भी अपने प्रभाव से प्रभावित किया। राय सोमवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के समवेत सभागार में के. एस. राधाकृष्ण पर उनकी पुत्री शोभना नारायण द्वारा लिखी ‘महात्मा गांधी की दृष्टि, राधाकृष्ण का उद्यम ‌: जीवन, विचार व कार्य’ पुस्तक के लोकार्पण समारोह में अध्यक्षीय वक्तव्य दे रहे थे। यह पुस्तक लोकार्पण समारोह प्रसिद्ध गांधीवादी लेखक, चिंतक और गांधी जी की हत्या के बाद सर्वोदय आंदोलन को जीवन समर्पित करने वाले केएस राधाकृष्ण के 12 अक्तूबर को शुरू हो रहे उनके जन्मशताब्दी वर्ष के परिप्रेक्ष्य में आयोजित किया गया। शोभना नारायण ने कहा कि सेवाग्राम में अगले महीने 9 तारीख को जन्म शताब्दी समारोह आयोजित किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement