मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डॉ. अनिता गोयल की संपादित पुस्तकों का लोकार्पण

08:44 AM Jan 31, 2024 IST
सोनीपत के हिंदू गर्ल्स कॉलेज में मंगलवार को डॉ. अनिता गोयल की पुस्तकों का लोकार्पण करते डॉ. भारतेंदु पांडे व अन्य।-हप्र

सोनीपत, 30 जनवरी (हप्र)
हिंदू गर्ल्स कॉलेज सोनीपत व डॉ. महीपाल अग्रवाल स्मृति न्यास के संयुक्त तत्वावधान में हिंदू गर्ल्स कालेज में मंगलवार को डॉ. महीपाल अग्रवाल व्याख्यानमाला एवं पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिंदू विद्या सभा एवं धर्मार्थ समिति के प्रधान राजीव अग्रवाल, हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, पंचकूला के संस्कृत प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. सीडी कौशल, कवि साहित्यकार एवं राष्ट्रवादी चिंतक डॉ. सारस्वत मोहन मनीषी, दिल्ली विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के डॉ. भारतेंदु पांडे, हरियाणा साहित्य अकादमी के पूर्व निदेशक डॉ. पूर्णमल गौड़ का संस्थापक सरिता अग्रवाल ने पौधा भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में हिंदू गर्ल्स कालेज की विभागाध्यक्ष डॉ. अनिता गोयल द्वारा संपादित दो पुस्तकों को लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि ‘हिंदी साहित्य के प्रणेता पं. अम्बिका दत्त व्यास’ नाम की यह पुस्तक पीएचडी शोधार्थियों के लिए प्ररेणा स्त्रोत रहेगी। डॉ. अनिता गोयल ने बताया कि पुस्तक को दो भागों में प्रकाशित किया गया है। प्रथम भाग में उनके पद्य व दूसरे भाग में गद्य साहित्य शामिल है।

Advertisement

Advertisement