मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बेरोजगार शिक्षकों पर लाठीचार्ज, पानी की बौछारें छोड़़ीं, कई लोग घायल

07:02 AM Dec 04, 2024 IST
संगरूर में मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शनकारियों पर पुलिस पानी की बुछाड़ें छोड़ती हुई। -निस

गुरतेज सिंह प्यासा/निस
संगरूर, 3 दिसंबर
ईटीटी कैडर की 5994 और 2364 यूनियनों के नेतृत्व में बेरोजगार ईटीटी शिक्षकों को नौकरी देने की मांग को लेकर आज संगरूर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे ईटीटी कैडर की दोनों यूनियनों के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारें छोड़ीं। जिसके चलते कई शिक्षक घायल हो गए जिनको अस्पताल पहुंचाया गया। पहले सुबह दस बजे बेरोजगार ईटीटी अध्यापक संगरूर के वेरका मिल्क प्लांट के पार्क में एकत्रित होने शुरू हुए और दोपहर बाद मुख्यमंत्री आवास की ओर चल पड़े। आगे खड़े सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने लगे तो वे बेरीकेड तोड़कर आगे बढ़ने लगे‌‌। पुलिस के साथ हाथापाई काफी समय चलती रही।‌ जब प्रदर्शनकारी पीछे नहीं हटे तो‌ पुलिस ने पहले हलका लाठीचार्ज किया। बाद में पानी की बौछारें छोड़नी शुरू कर दी गई। पानी की बौछारों से काफी प्रदर्शनकारी सड़क पर गिरने से चोटिल हो गए। लाठीचार्ज से दर्जनों शिक्षक घायल हो गए जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। बेरोजगार‌ शिक्षक नेता हरजीत बुढलाडा, करन इंसा, बंटी कंबोज, गुरसंगत बुढलाडा आदि ने कहा कि वे डेढ़ साल से अपनी ज्वाइनिंग की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार मीटिंग के लिए समय देकर टाल रही है। नेताओं कहा कि वर्ष 2022 में ईटीटी कैडर के 5994 पद और वर्ष 2020 में ईटीटी कैडर के 2364 पद जारी किये गये।
नेताओं के अनुसार उक्त ईटीटी 5994 भर्ती पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा किसी भी प्रकार की कोई रोक नहीं लगाई गई है, परंतु शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने बहाना बनाकर ज्वाइनिंग की पूरी प्रक्रिया को रोक दिया है। विरोध प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन उगराहां और छात्र संगठन पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन भी शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement