For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कोलकाता मार्च के दौरान लाठीचार्ज, उग्र हुए प्रदर्शनकारी

06:59 AM Aug 28, 2024 IST
कोलकाता मार्च के दौरान लाठीचार्ज  उग्र हुए प्रदर्शनकारी
कोलकाता में मंगलवार को प्रदर्शनकारियों को खदेड़ते सुरक्षाकर्मी। - एएनआई

कोलकाता (एजेंसी) : यहां के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस ने लाठचार्ज किया। इसके बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। कुछ प्रदर्शनकारियों ने पत्थर फेंके। प्रदर्शनकारी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए नबन्ना (पश्चिम बंगाल सरकार का सचिवालय) की ओर बढ़ रहे थे। दोनों ओर से कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। उधर, भाजपा ने पुलिस की कार्रवाई के विरोध में 28 अगस्त को पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। इस बीच, ईडी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और कुछ अन्य के कार्यकाल में संस्थान में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत धन शोधन का एक मामला दर्ज किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement