चार गांवों की पंचायत के बाद युवक का अंतिम संस्कार
रोहतक, 14 नवंबर (निस)
गांव कारौर में हुए मोहित हत्याकांड में चार गांव की पंचायत के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए। पुलिस सुरक्षा के बीच युवक का संस्कार किया गया। पंचायत ने प्रशासन के समक्ष मांग रखी कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार की जाए और तब तक मृतक मोहित (25) के परिजनों को सुरक्षा दी जाएं। इसके अलावा पीड़ित परिजनों के शस्त्र लाइसेंस भी बनवाएं जाए और गांव में पुलिस चौकी बहाल की जाए।
मंगलवार को गांव करौर स्थित चौपाल में गांधरा, अटायल, कारौर व खरावड़ के प्रमुख लोगों की पंचायत हुई। करीब तीन घंटे से अधिक समय तक चली पंचायत में ग्रामीणों ने मोहित हत्याकांड को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि पिछले बीस साल से अधिक समय से गांव के लोग गैंगवार का दंश झेल रहा है।
छह टीमें कर रही छापेमारी
मोहित हत्याकांड को लेकर गांव में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छह टीम लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, पुलिस आरोपियों के नजदीक पहुंच चुकी है। पंचायत के निर्णय के बाद परिजन अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए, जबकि परिजनों ने पहले कहा था कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे वह संस्कार नहीं करेंगे। दरअसल दिवाली के दिन गांव में गैंगवार के चलते बाइक सवार युवकों ने तीन युवकों पर फायरिंग की थी, जिसमें मोहित की मौत हो गई थी। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात की गई है।