मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बठिंडा में एयरक्राफ्ट हादसे में मृतक का अंतिम संस्कार

07:42 AM May 09, 2025 IST

चरखी दादरी, 8 मई (हप्र)
पंजाब के बठिंडा में एयरक्राफ्ट के क्रेश होने के बाद हुए धमाके की चपेट में आकर चरखी दादरी के एक युवक की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को मृतक गोविंद नामक व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया गया है कि अज्ञात एयरक्राफ्ट ने पहले अनाज मंडी के ऊपर से तीन चक्कर लगाये और इसके बाद करीब 500 मीटर दूर धमाका हुआ। इस धमाके में चरखी दादरी निवासी श्रमिक गोविंद की मौत हो गई। परिजनों ने सरकार से मृतक व्यक्ति के परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग उठाई है। बताया गया है कि चरखी दादरी के कबीर नगर क्षेत्र निवासी श्रमिक गोविंद उर्फ गोविंदा मजदूरी के लिए अप्रैल में पंजाब गया था। वह एक दो-दिन में वापस आने वाला था, लेकिन इससे पहले ही बठिंडा में अज्ञात प्लेन क्रैश हादसे में उसकी मौत हो गई। श्रमिक की मौत की सूचना पर परिजन उसके शव को लेकर बृहस्पतिवार अल सुबह चरखी दादरी पहुंचे।

Advertisement

Advertisement