मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुवैत अग्निकांड में जान गंवाने वाले हिमत राय का होशियारपुर में अंतिम संस्कार

08:29 AM Jun 18, 2024 IST

होशियारपुर, 17 जून (एजेंसी)
दक्षिणी कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में जान गंवाने वालों में शामिल 62 वर्षीय हिमत राय का पंजाब के होशियारपुर में एक श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे अर्शदीप सिंह (16) ने चिता को मुखाग्नि दी। राय 12 जून को अल-मंगाफ इमारत में लगी आग में मारे गए 49 लोगों में शामिल थे। इस अग्निकांड में जान गंवाने वालों में अधिकतर भारतीय थे, जबकि बाकी पाकिस्तान, फिलिपीन, मिस्र और नेपाल के नागरिक थे। राय का परिवार होशियारपुर शहर के उपनगर काकोन में रहता है। शाम चौरासी के विधायक डॉ. रवजोत सिंह और होशियारपुर के तहसीलदार गुरसेवक चंद समेत कई लोगों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। राय का पार्थिव शरीर शनिवार को यहां लाया गया था और सिंगरीवाला गांव के शवगृह में रखा गया था। राय अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो विवाहित बेटियां और एक नाबालिग बेटा है। वह करीब 28 से 30 साल पहले भारत छोड़कर कुवैत में एनबीटीसी कंपनी में काम करने गये थे। परिवार ने बताया कि वह कंपनी के एक विभाग में फोरमैन के पद पर काम करते थे।

Advertisement

Advertisement