मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोहित सुसाइड केस में आठवें दिन भी अंतिम संस्कार नहीं

06:00 AM Dec 22, 2024 IST

कनीना, 21 दिसंबर (निस)
कनीना उपमंडल के गांव बागोत में 26 वर्षीय मोहित के सुसाइड मामले में आठवें दिन भी अंतिम संस्कार नहीं हो सका। इस पर समाज के प्रबुधजनों ने चिंता व्यक्त की है। गौड़ सभा के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मृतक युवक का ससम्मान अंतिम संस्कार करने की अपील की है। सभा का कहना है कि न्याय हासिल करने की इस लड़ाई में वह पीड़ित परिवार के साथ है। युवक के परिजनों की ओर से पूर्व मंत्री सहित क्षेत्र के 8 व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है, जबकि पुलिस साक्ष्य प्रस्तुत करने की मांग रही है। साक्ष्यों के अभाव में पुलिस इत्तेफाकिया कार्रवाई से आगे नहीं बढ़ रही है। बृहस्पतिवार को कनीना के एसडीएम अमित कुमार, डीएसपी दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल, थाना इंचार्ज मुकेश कुमार, महेद्रगढ़ थाना इंचार्ज युद्धवीर सिंह, कानूनगो राजसिंह, उमेद सिंह जाखड़ सहित अन्य कर्मचारियों ने पीड़ित के घर बागोत पहुंचकर परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश की।

Advertisement

Advertisement