चंडीगढ़ से करोड़ों लेकर फरार हुये बैंक मैनेजर की आखिरी लोकेशन देहरादून में मिली
मोहाली, 17 फरवरी (हप्र)
मोहाली के न्यू चंडीगढ़ स्थित गांव बांसेपुर में एक्सिस बैंक की ब्रांच से करोड़ों रुपए के गबन करने के आरोपी को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पाई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बैंक मैनेजर गौरव शर्मा नेपाल भाग गया है। पुलिस को उसकी लास्ट लोकेशन देहरादून की मिली थी। इस मामले को सुलझाने के लिये पुलिस की सात विंग काम कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस की दो टीम में नेपाल के लिए रवाना हुई है। पुलिस ने यह मुकदमा बैंक के कार्यकारी शाखा प्रमुख विकास सूद की शिकायत पर दर्ज किया था। मुकदमा बैंक के मैनेजर गौरव शर्मा निवासी गांव भोआ पठानकोट के खिलाफ किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 381, 409 और 120 B के तहत दर्ज किया गया था।
मैनेजर के पास था अकाउंट का एक्सेस
बैंक मैनेजर गौरव शर्मा की ओर से अब तक 95 करोड़ रुपए की ठगी की शिकायतें सामने आ चुकी हैं, जिसमें 80 लाख रुपया ओमेक्स कंपनी का भी है। आरोपी गौरव शर्मा ने सभी बैंक धारकों का अकाउंट का एक्सेस अपने पास रखा हुआ था। दरअसल आरोपी ने सभी बैंक धारकों के अकाउंट नंबर में अपना मोबाइल नंबर ऐड कर दिया था जबकि असल बैंक धारक का नंबर वहां से डिलीट कर दिया गया था। जब भी बैंक मैनेजर ने कोई ट्रांजेक्शन की तो उसका ओटीपी सीधा उसके मोबाइल पर आ रहा था। जिसका वह फायदा उठा रहा था। इसी तरह उसने कई करोड़ की राशि अपने परिवार के खातों में भी ट्रांसफर कर ली थी। वहीं पुलिस यह मानकर चल रही है कि आरोपी ने यह प्लानिंग काफी लंबे समय से बनाई थी। पुलिस का कहना है कि उनके पास अभी भी आरोपी बैंक मैनेजर गौरव शर्मा के खिलाफ शिकायतें आ रही हैं यह आंकड़ा 100 करोड़ से भी पर हो सकता है।