मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गुजवि दूरस्थ कोर्सों में दाखिले की अंतिम तिथि 30 तक बढ़ायी

08:52 AM Sep 04, 2024 IST

हिसार, 3 सितंबर (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजवि प्रौवि) से संचालित दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। इसके बाद नए आवेदन नहीं लिए जाएंगे। इसके चलते विद्यार्थियों को प्रवेश का मौका मिल सकता है। इन कोर्सों में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है। इसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म भरने के बाद विद्यार्थियों को इसका प्रिंट आउट संबंधित दस्तावेजों के साथ विश्वविद्यालय भेजना होगा। विद्यार्थी पंजीकरण शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग, और यूपीआई के माध्यम से जमा करवा सकते हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि वर्तमान समय में तकनीकी क्षेत्र तेजी से बदलता जा रहा है। नई तकनीकों से विद्यार्थियों के लिए अद्वितीय अवसर हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को इनमें अपडेट रहना होगा।

Advertisement

Advertisement