बाबा मस्तनाथ विवि में दाखिले की लास्ट डेट 31 जुलाई
रोहतक, 27 जुलाई (हप्र)
बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के यूजी व पीजी में दाखिला की अन्तिम तिथि 31 जुलाई है। यूनिवर्सिटी में दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म की जा रही है। यूनिवर्सिटी के एकेडमिक डीन डॉक्टर नवीन कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी में नई शिक्षा नीति के तहत रोजगारपरक बनाने के उद्देश्य से एक समान पाठ्यक्रम संचालित किया गया है। उन्होंने बताया कि आरंभ किए कोर्सेज में बीटेक, एमटेक, मैनेजमेंट में बीबीए, बीसीए, एमसीए, एमबीए, बीकॉम, एमए, एमकॉम आदी शामिल है। इसके अतिरिक्त मेडिकल, नॉन मेडिकल, बीएससी बायोटेक व फिजियोथैरेपी में बेचलर ऑफ फिजियोथेरेपी, मास्टर का फिजियोथेरेपी के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है। दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन या ऑफलाइन भी कर सकते हो। डॉक्टर नवीन कुमार ने बताया कि एमएससी-बीटेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग शामिल है।