For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बीएससी-बीएड कोर्स में दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ी

06:57 AM May 02, 2024 IST
बीएससी बीएड कोर्स में दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ी
Advertisement

हिसार, 1 मई (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से शुरू होने वाले बीएससी-बीएड तथा बीए-बीएड कोर्सिज के दाखिले के आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई तक बढ़ा दी गई है। यह तिथि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन, नई दिल्ली (एनसीटीई) द्वारा बढ़ाई गई है। इस संबंध में एनसीटीई द्वारा सूचना जारी कर दी गई है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि गुजविप्रौवि को एनसीटीई द्वारा इंटेग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) के लिए चयनित किया गया है। यह विश्वविद्यालय आईटीईपी को देशभर में संचालित कर रहे 64 शिक्षण संस्थानों में से एक है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि इन चार वर्षीय इंटेग्रेटिड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्रामों में दाखिला लेने के लिए आवेदन की तिथि पहले 30 अप्रैल तक थी। इन चार वर्षीय इंटेग्रेटिड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्रामों में दाखिला लेने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×