मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गांव कालवन शीतला माता मंदिर में 21 लाख से बनेगा लंगर हाॅल : सुरजाखेड़ा

07:48 AM Jun 26, 2024 IST

नरवाना, 25 जून (निस)
नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर स्तर पर किए जा रहे प्रयासों को अब निरन्तर सफलता मिल रही है। विधायक रामनिवास सुरजाखेडा ने बताया कि लगभग 45 लाख रुपए धनराशि के विकास कार्य पंचायत विभाग को भेजे गए थे जिसके बाद इन सभी कामों को मंजूरी मिल गई है। इसमें गांव कालवन में शीतला माता परिसर में लंगर हाल के निर्माण को लेकर गांव वासियों की बड़ी पुरानी मांग थी, के लिए विधायक रामनिवास द्वारा 21 लाख रुपए की धनराशि दी गई है। गांव उझाना में तलोकापत्ती नाले का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है जिसे लेकर वहां के स्थानीय लोगों को काफी असुविधा हो रही है जिसके लिए 10 लाख रुपए की राशि दी गई है। इसी प्रकार गांव बिधराना में भी नाले निर्माण के लिए लगभग 07 लाख रुपए की धनराशि दी गई है। गांव खरल में गली निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की धनराशि दी गई है व गांव दाता सिंह वाला में आंगनवाड़ी केन्द्र के लिए लगभग दो लाख रुपए की धनराशि शामिल है। ये सभी काम टेंडर प्रक्रिया होते ही जुलाई माह में प्रारंभ हो जाएंगे।

Advertisement

Advertisement