गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों को समर्पित लंगर, पौधे भी वितरित
मोहाली, 28 दिसंबर (निस)
दशमेश वेलफेयर काउंसिल ने माता गुजर कौर जी और साहिबजादों की अतुलनीय शहादत को समर्पित गुरु का लंगर आयोजित किया। इस सेवा का नेतृत्व परिषद के अध्यक्ष मनजीत सिंह मान ने किया। लंगर सेवा मदनपुर चौक में सुबह 10:30 बजे अरदास के साथ शुरू हुई, जिसमें श्रद्धालुओं को भोजन परोसा गया। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पौधे भी वितरित किए गए।
काउंसिल के महासचिव गुरचरण सिंह नंदड़ा ने बताया कि लंगर के साथ-साथ पर्यावरण की स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधे वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि साहिबजादों की शहादत से प्रेरणा लेकर काउंसिल समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को प्राथमिकता देती है। इस मौके पर पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, प्रदीप सिंह भारज, कंवरदीप सिंह मनकू, मनफूल सिंह, सूरत सिंह कलसी, करम सिंह बाबरा, बिक्रमजीत सिंह हुंझण, जसवंत सिंह भुल्लर, दर्शन सिंह कलसी समेत अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी सेवाएं दीं।