कालका-शिमला रेल लाईन पर धर्मपुर में भूस्खलन, ट्रेनें रुकीं
शिमला, 4 अगस्त (निस)
हिमाचल में बीते रोज से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। इसके चलते विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे लाईन पर गुरूवार को कालका से शिमला जा रही ट्रेन शिवालिक 5257 धर्मपुर व कुम्हारहट्टी के बीच पट्टा मोड़ में अचानक हुए भूस्खलन के कारण फंस गई। हालांकि ट्रेन के चालक की सूझबूझ व सजगता से एक बड़ा हादसा टल गया। रेल का इंजन ट्रैक पर आये पत्थरों से टकरा गया। इस ट्रेन में करीब 100 यात्री सफर कर रहे थे। चालक ने हल्का सा भूस्खलन होते ही आपातकालीन ब्रेक लगा दी जिसके चलते सभी लोग सुरक्षित है। कालका से शिमला की ओर जा रही एक अन्य ट्रेन को धर्मपुर में ही रोक दिया गया है। रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन के चलते फंसी ट्रेन को धर्मपुर में खड़ा किया गया है व अन्य सभी ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर ही रोक दिया गया है। रेलवे प्रशासन पटरी से मलबे को हटाने का कार्य कर रहा है। कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी कई स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है।
शिमला के टूटू की बंगाल कॉलोनी में भी भूस्खलन से कई मकानों और सड़क से गुजरने वाले वाहनों को खतरा पैदा हो गया है।