For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भू-मालिकों ने रखे कोसली बाईपास विस्तारीकरण प्रोजेक्ट में सुझाव

10:02 AM Aug 11, 2021 IST
भू मालिकों ने रखे कोसली बाईपास विस्तारीकरण प्रोजेक्ट में सुझाव
Advertisement

रेवाड़ी, 10 अगस्त (निस)

Advertisement

कोसली बाईपास के विस्तारीकरण को लेकर मंगलवार को कोसली स्थित मिनी सचिवालय में रेवाड़ी के डीसी यशेंद्र सिंह और झज्जर के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया की अध्यक्षता में दोनों जिला के अधिकारियों और भू स्वामियों की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें गांव सहादतनगर और धनिया के भू स्वामियों ने जमीन के रेटों को लेकर अधिकारियों के समक्ष सुझाव रखे। बैठक में दोनों जिला के उपायुक्तों ने गांव सादतनगर और गांव धनिया के उन ग्रामीणों से बात की, जिनकी जमीन की बाईपास के विस्तार को लेकर सरकार द्वारा खरीद की जानी है। जमीन को लेकर उपायुक्तों ने दोनों गांवों के भू स्वामियों से जमीन के रेट को लेकर आपसी सहमति बनाने के लिए प्रेरित किया। डीसी यशेंद्र सिंह ने कहा कि बाइपास इस क्षेत्र में विकास के नए द्वार खोलेगा, इसलिए भू मालिक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े। सरकार इस क्षेत्र के विकास को तीव्र गति देने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जमीन खरीद को लेकर भू स्वामियों के हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा, ऐसे में जमीन मालिक भी अपने जमीन का सही भाव तय करना सुनिश्चित करें, ताकि योजना को सिरे चढ़ाया जा सके।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement