मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लैंड पूलिंग स्कीम किसान व मजदूर विरोधी : सुच्चा राम

10:51 AM Jul 10, 2025 IST
राजपुरा में पंजाब भाजपा एससी मोर्चा के प्रधान सुच्चा राम लधर को सम्मानित करते इलाका प्रभारी जगदीश जगा व अन्य नेता।

राजपुरा, 9 जुलाई(निस)
पंजाब सरकार लैंड पूलिंग पालिसी ले कर आई है। यह स्कीम जहां किसानों के लिये नुकसानदायक है वहीं पंजाब के हितों के खिलाफ भी है। इस स्कीम के तहत 50 हज़ार एकड़ से जयादा जमीन एक्वायर की जानी है, जिस दिन सरकार यह नोटिफिकेशन जारी कर देगी उसके बाद उक्त कोई भी किसान अपनी जमीन बेच नहीं सकता और ना ही उक्त जमीन पर कब्जा ले सकता है। यह विचार पंजाब भाजपा एससी मोर्चा के प्रधान सुच्चा राम लधर ने आज राजपुरा भाजपा इलाका प्रभारी जगदीश जगा के दफ्तर में पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात करते हुये रखे।
इस मौके पर जगदीश जगा व अन्य भाजपा नेताओं की ओर से लधर को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर लधर ने कहा कि उक्त स्कीम में जो शर्तें सामने आ रही हैं उसमें पंजाब सरकार प्लाट दिये जाने तक तीस हज़ार रूपये प्रति एकड़ सालाना देगी, जिसके चलते किसानों का नुकसान पहले दिन से ही शुरू हो जायेगा। इस का मुख्य कारण यह है कि इस वक्त जमीन का ठेका वार्षिक प्रति एकड़ 80-85 हज़ार रुपये चल रहा है, तो सरकार यह बताये कि वह कम क्यों दे रही है।
उक्त जमीन के सम्बध में इकरार नामा आने वाले तीन वर्षों में बढ़ाया जायेगा, पर सरकार तीस हज़ार रूपये प्रति एकड़ वार्षिक भुगतान करती रहेगी। इसके इलावा सरकार ने तीस हज़ार रूपये प्रति महीना देने की समय सीमा तय कर दी है , प्लाट देने में सरकार सफल रहे या ना। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार अगर नोटिफिकेशन जारी करने के बाद किसी किस्म की रोक लग जाती है तो सरकार की ओर से प्लाट मिलने से पहले या बाद में किसान को किसी किसम की जरूरत पड़ जाती है तो किसान अपनी जमीन को बेच नहीं सकता और ना ही बैंक आदि से कोई कर्जा ले सकता है। इस अवसर पर पूर्व नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन नंद लाल शर्मा, पार्षद शांति सपरा, यश टंडन, राम चंद बब्बर, रूपिंदर सिंह रूपी, अमरजीत उक्सी, एडवोकेट इकबाल सिंह ,दलबीर सिंह सहित काफी सख्या में भाजपा नेता
मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement