मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आंधियों में दीप

07:05 AM Oct 27, 2024 IST
अरुण आदित्य

अपने आत्म से प्रदीप्त
अकिंचन दीप हूं
हज़ारों खतरे हैं
मेरी टिमटिमाहट पर

Advertisement

प्रेम का दीप हूं
खतरे में है
हर हृदय को दीप्त
करने का मेरा स्वप्न

द्वेष के अंधड़ दे रहे आदेश
किसके हृदय में जलना है
किसका घर जलाना है

Advertisement

न्याय का दीप हूं
खतरे में है
हमारी आत्मा की दीप्ति

हवा ने खोल दी है
आंख की पट्टी
पिलाती है नई घुट्टी
कि अब न्याय नहीं
निर्णय करना है
किसे दंड देना है
किसे अभय करना है
चेहरा देख-परख कर
तय करना है

ज्ञान का दीप हूं
खतरे में है अस्तित्व मेरा
चारों तरफ से कस रहा
अज्ञान का घेरा

मध्यरात्रि कह रही है
स्वयं को स्वर्णिम सवेरा
दीप से कहती
समेटो बुद्धि का डेरा

मूढ़ता में गूढ़ता का
गान करता भव्य उत्सव
ज्ञान से अज्ञान कहता
गप्प दीपो भव।

Advertisement