For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Lalru Rail Accident : लालड़ू में टला बड़ा हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के 4 वैगन; कई ट्रेनें प्रभावित

08:04 PM Apr 03, 2025 IST
lalru rail accident   लालड़ू में टला बड़ा हादसा  पटरी से उतरे मालगाड़ी के 4 वैगन  कई ट्रेनें प्रभावित
Demo
Advertisement

जितेंद्र अग्रवाल
अंबाला , 3 अप्रैल
Lalru Rail Accident : पंजाब के लालड़ू रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा, जब एक मालगाड़ी के चार बीटीपीएन वैगन पटरी से उतर गए। यह घटना दोपहर 1:56 बजे उस समय हुई जब ट्रेन स्टेशन में प्रवेश कर रही थी। हादसे के चलते अप लाइन बाधित हो गई, जिससे चंडीगढ़ जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ।

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही अंबाला मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनोद कुमार भाटिया संबंधित अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और बहाली कार्य की निगरानी की। रेलवे की आपदा राहत टीम (एआरटी) भी बिना देर किए घटनास्थल पर पहुंच गई और तुरंत राहत व बहाली कार्य शुरू कर दिया गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस दुर्घटना में किसी यात्री, कर्मचारी या रेलवे संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, इस घटना से 12925, 74991, 20977 और 15012 ट्रेनें प्रभावित हुईं।

रेलवे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोपहर 2:39 बजे रेल यातायात बहाल कर दिया, जबकि शेष बहाली कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने इस घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement