मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ललित टंडन, राहुल विग बने जिमखाना टेनिस प्रीमियर लीग के उपविजेता

06:09 AM Feb 12, 2025 IST
यमुनानगर में जिमखाना टेनिस प्रीमियर लीग के उपविजेता ललित टंडन और राहुल विग। -हप्र

यमुनानगर, 11 फरवरी (हप्र)
ललित टंडन और राहुल विग 100 संयुक्त आयु युगल वर्ग में जिमखाना टेनिस प्रीमियर लीग सीजन 4 में उपविजेता रहे। दोनों ने क्वार्टर फाइनल में गुलवीर ग्रेवाल और आशीष अरोड़ा पर 6-2 से शानदार जीत हासिल की। उन्होंने सेमीफाइनल में विशाल सूद और अतुल्य को हराकर अंतिम मुकाबले में अपना स्थान पक्का कर लिया।
फाइनल मैच में धीरज चौधरी और राकेश ठाकुर के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। ललित और राहुल शुरू में 1-5 से पीछे थे लेकिन उन्होंने अविश्वसनीय जुझारूपन दिखाते हुए गेम का पासा पलट दिया और 6-5 की बढ़त ले ली। हालांकि, सभी 6 गेमों में स्कोर बराबर होने पर निर्णायक टाईब्रेकर खेला गया। रोमांचक मुकाबले में धीरज और राकेश ने टाईब्रेकर में 7-5 से जीत हासिल कर चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। कम फासले की हार के बावजूद, पूरे टूर्नामेंट में ललित टंडन और राहुल विग का प्रदर्शन सराहनीय था।

Advertisement

Advertisement