छात्रा हर्षिता को दी लाला मोती राम मित्तल स्मृति छात्रवृत्ति
नरवाना (निस)
शिक्षा के क्षेत्र में शहर की अग्रणी संस्था मानव मित्र मंडल ने मेधावी विद्यार्थी सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किड्स मेलोडी स्कूल में किया गया। मंडल सचिव नरेश वत्स ने बताया कि कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाणा ब्राह्मणान की दसवीं कक्षा की छात्रा हर्षिता काे लाला मोती राम मित्तल स्मृति छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इसके अंतर्गत 11000/- रुपये नकद, स्मृति चिह्न व उपहार देकर मेधावी छात्रा को सम्मानित किया गया। मंच संचालन करते हुए संजय भारद्वाज ने कहा कि मेधावी विद्यार्थी केवल परिवार से ही संबंधित नहीं होते बल्कि पूरे समाज की धरोहर होते हैं उनका सम्मान करना समाज का कर्तव्य है। उन्होंने स्व. लाला मोती राम मित्तल के जीवन और कार्यों पर भी प्रकाश डाला और उनके जीवन को अनुकरणीय बताया। उपस्थित सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अध्यापक विनोद धीमान ने इस सम्मान के लिए शाखा नरवाना का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कर्मचंद मित्तल, राजेश गोयल, रश्मि भारद्वाज, नीतू गोयल, दीपक जैन, उर्मिल मित्तल, पारुल, सुनील गोयल, विनोद धीमान, रूचिर भी मौजूद रहे।