For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में मनाई गई लाला लाजपत राय जयंती

06:12 AM Jan 29, 2025 IST
ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में मनाई गई लाला लाजपत राय जयंती
Advertisement

टोहाना (निस)
ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में लाला लाजपत राय जयंती के उपलक्ष्य में एक स्पेशल असेंबली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर मालार्पण की गई व बच्चों ने लाला लाजपत राय के जीवन और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्कूल प्रबंधक प्रदीप मड़िया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में लाला लाजपत राय जी लाल-बाल-पाल तिकड़ी का हिस्सा थे और उन्होंने स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व किया। पंजाब केसरी के रूप में जाने जाने वाले लाल लाजपत राय ने पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना की स्कूल प्रधानाचार्य आदेश शर्मा ने कहा कि लाला लाजपतराय ने मात्र 23 साल की उम्र में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ अनेक आन्दोलनों में भाग लिया। उन्होंने देश के लिए भगत सिंह जैसे वीर क्रांतिकारियों को तैयार किया। वे देश के लिए अंग्रेजों की लाठी खाते हुए शहीद हुए थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement