मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

देश को अाजाद करवाने में लाला जी की थी अहम भूमिका

08:55 AM Nov 19, 2024 IST
रामचंद्र जडौला

कैथल, 18 नवंबर (हप्र)
महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय के जन्मदिन पर हैफेड के पूर्व डायरेक्टर एवं प्रसिद्ध समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लाला लाजपत राय ने अपने विचारों से लाखों युवाओं के हृदय में देशभक्ति की भावना जगाई। लाला लाजपत राय देशप्रेम, समर्पण और बलिदान के प्रतीक थे, जो अंतिम सांस तक स्वाधीनता के लिए संघर्षरत रहे। देश को आजाद करवाने में लाला लाजपत राय ने अपनी भूमिका निभाई थी। ढांड की नयी अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर एक भेंटवार्ता में बातचीत करते हुए रामचंद्र जडौला ने कहा कि लाला लाजपत राय ने भारत को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी। वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के तीन प्रमुख नायकों लाल-बाल-पाल में से एक थे। वे एक समाजसुधारक भी थे। उन्होंने कहा कि शेर-ए-पंजाब की उपाधि से अलंकृत लाला लाजपत राय का जन्म धुड़ी गांव के एक साधारण परिवार में हुआ था। पंजाबी भाषा में लेख लिखने के कारण वे पंजाब केसरी के नाम से भी मशहूर हुए। रामचंद्र जडौला ने कहा कि लाला लाजपत का बलिदान देश के लिए सबसे बड़ा योगदान रहा है। वे बड़े ओजस्वी वक्ता और उच्चकोटि के देश भक्त थे और देश के सच्चे समाज सेवक थे। अंतिम सांस तक अंग्रेजों से देश की आजादी के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हो गए।

Advertisement

Advertisement