लाल कृष्ण आडवाणी आईसीयू में भर्ती
06:43 AM Dec 15, 2024 IST
नयी दिल्ली (एजेंसी) : भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को यहां इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने एक बयान जारी करके कहा, ‘वह डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में हैं और उनकी हालत स्थिर है।’ सूरी न्यूरोलॉजी विभाग के ‘सीनियर कंसल्टेंट’ हैं। एक सूत्र ने बताया कि 96 वर्षीय नेता को करीब दो दिन पहले अस्पताल लाया गया था। उन्हें इस वर्ष की शुरुआत में भी यहीं भर्ती कराया गया था।
Advertisement
Advertisement