सांपला के लक्ष्मी नारायण ने 84 साल की उम्र में जीते तीन गोल्ड
09:40 AM Dec 18, 2023 IST
Advertisement
रोहतक, 17 दिसंबर (निस)
जुनून व हिम्मत हो तो जीत दूर नहीं होती है। 84 वर्षीय लक्ष्मीनारायण ने मास्टर खेलो इंडिया में तीन गोल्ड जीतकर यह साबित कर दिखाया। दिल्ली में आयोजित हुई दो दिवसीय प्रतियोगिता में लक्ष्मीनारायण ने जैवलिन थ्रो, शॉट पुट व डिशकश थ्रो में गोल्ड मेडल जीते है। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान लक्ष्मीनारायण ने युवाओं से आह्वान किया कि वह नशे से दूर रहें और खान-पान पर विशेष ध्यान दें। इससे पहले भी लक्ष्मीनारायण कई प्रतियोगिताओं ने स्वर्ण, कांस्य व रजत मेडल जीत चुके हैं। ग्रामीण उनके हौसले की खूब सराहना कर रहें है। करीब बीस साल से लक्ष्मीनारायण लगातार खेलों में हिस्सा ले रहें है और उनका कहना है कि दिल्ली के ऑडिट विभाग से सेवानिवृत के बाद उन्हें खेलों में भाग लेना शुरु किया था।
Advertisement
Advertisement