मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

न्यूजीलैंड गए पूर्व सरपंच के भाई के घर से लाखों की चोरी

08:52 AM May 28, 2025 IST

गन्नौर (सोनीपत), 27 मई (हप्र)
गांव बली कुतुबपुर में पूर्व सरपंच के भाई के घर में घुसकर चोर पांच लाख रुपये व आभूषण चोरी कर ले गए। पीड़ित अपने बच्चों से मिलने न्यूजीलैंड गए हुए हैं। पूर्व सरपंच ने भाई के घर का दरवाजा खुला और कुंडी टूटी देखी तो मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव बली कुतुबपुर के पूर्व सरपंच ईश्वर ने गन्नौर थाना पुलिस को बताया कि उनके भाई रामफल 28 अप्रैल को न्यूजीलैंड अपने बच्चों से मिलने गए थे। उनका घर बंद था। 25 मई को जब वह अपने भाई के घर की तरफ गए तो देखा कि मुख्य दरवाजा खुला था। उन्होंने देखा कि दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी। अंदर जाकर देखा तो अलमारी और संदूक के ताले भी टूटे हुए मिले। रामफल ने मोबाइल पर बताया कि अलमारी व संदूक में करीब 5 लाख रुपये नकद, 8 तोले सोने के आभूषण और चांदी के पायल, सिक्के रखे हुए थे। जांच करने पर सभी चोरी मिले।

Advertisement

Advertisement