मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बंद घर के ताले तोड़कर लाखों की चोरी

06:13 AM Jan 06, 2025 IST

जीरकपुर, 5 जनवरी (हप्र)
बलटाना इलाके में स्थित सैनी विहार फेज-2 में चोरों ने एक बंद घर के ताले तोड़कर लाखों रुपये की नकदी और गहने चोरी कर लिए। घटना को चोरों ने तब अंजाम दिया जब घर का मालिक अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर कानपुर गया हुआ था।
पुलिस को दी शिकायत में नरेश कुमार निवासी मकान नंबर-467 सैनी विहार फेज-2 बलटाना ने बताया कि वह थिएटर आर्टिस्ट हैं और 25 दिसंबर को वह कानपुर गया था। एक जनवरी को दोपहर करीब ढाई बजे उनके पास पड़ोसी का फोन आया। उसने बताया कि तुम्हारे घर का बाहरी दरवाजा खुला है। उन्होंने वीडियो से घर की जांच की और पाया कि उनका सामान बिखरा हुआ था और जिस सूटकेस में उन्होंने सोने-चांदी के गहने रखे थे उसका ताला टूटा हुआ था। सोने और चांदी से भरे सभी बक्से खाली थे।
वह 2 जनवरी की रात को अपने परिवार के साथ घर वापस आए, उन्होंने अपने घर की जांच की और पाया कि उनके घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। इसमें उनके सोने-चांदी के आभूषण और एक सैमसंग गैलेक्सी टैब ए-7 लाइट और  अन्य घरेलू कीमती सामान भी चोरी हो गया।  जीरकपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement