मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

धार्मिक संस्था की आड़ में लाॅटरी बेचकर लाखों ठगे, एक गिरफ्तार

08:10 AM Sep 01, 2024 IST

सिरसा, 31 अगस्त (हप्र)
डबवाली रोड स्थित संत कबीर वाटिका के नाम पर लाटरी बेचकर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने इनाम में थार, ट्रैक्टर, मोटरसाइिकल निकालने का झांसा देकर 300-300 रुपये की लॉटरी के टिकट बेचकर लाखों रुपये ठगे। 30 अगस्त को इनाम निकाले जाने थे, जिसके चलते संत कबीर वाटिका में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। वहां पांच-6 लोगों के इनाम निकाल दिये, जबकि बड़े इनाम नहीं निकाले। जिसके बाद लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। पुलिस ने संत कबीर वाटिका के मुख्य सेवक राजू लाडवाल व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शहर थाना पुलिस ने नोहरिया बाजार निवासी राजकुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है। शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिरसा के नोहरिया बाजार निवासी राजकुमार उर्फ राजू के रूप में हुई है।

Advertisement

Advertisement