निवेश का झांसा दे लाखों ठगे, एक आरोपी काबू
चरखी दादरी (हप्र)
दो महीने में रकम तीन गुना करने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव मिर्च निवासी सुनीता ने बताया कि उनकी जान पहचान के गांव गोपाल की ढाणी निवासी राजकुमार ने कहा कि वह और उसका दोस्त सुधीर कुमार दा क्विक मनी व्यवसाय करते हैं। इसके माध्यम से लोगों को अच्छा मुनाफा हो जाता है। वे पैसे व्यवसाय में लगाकर सिर्फ दो महीने में रकम तीन गुना करके देते हैं। शिकायतकर्ता ने उधार लेकर तीन लाख 70 हजार रुपये सुधीर के खाते में और दो लाख सुधीर के पिता के खाते में ट्रांसफर कर दिए। शिकायतकर्ता के अनुसार 5 लाख 70 हजार की ठगी करके उसे जान से मारने की धमकी दी गई। बौंद कलां पुलिस ने आरोपित रोहताश निवासी फ्रांसी को गिरफ्तार करते हुए दस हजार रुपये बरामद किए हैं। वहीं आरोपित को अदालत में पेश कर ज्यूडिशियल हिरासत में भेज दिया गया है।