मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विदेश भेजने के नाम पर लाखों ठगे, प्रदर्शन

06:28 AM Jan 08, 2025 IST
राजपुरा में मंगलवार को बंद पड़े इमीग्रेशन दफ्तर के बाहर रोष प्रदर्शन करते पीड़ित व्यक्ति।

राजपुरा, 7 जनवरी (निस)
टाउन के श्री के के हाई स्कूल के नजदीक एक इमीग्रेशन का कार्य करने वाले दुकानदार ने लाखों रुपये लेकर विदेश ना भेजने व रुपये वापस ना करने की बात कहते हुये परिवार के सदस्यों के साथ रोष प्रदर्शन किया। उक्त इमीग्रेशन वाले दुकानदार की ओर से सामने ना आने व उसकी पत्नी की ओर धमकी देने के अरोप भी लगाये गये।
इस मौके पर परिवार के साथ आये राजपुरा निवासी वरिंदर सिंह ने बताया कि लगभग तीन वर्ष पहले उक्त इमीग्रेशन का कार्य करने वाले दुकानदार को विदेश भेजने के नाम पर अलग अलग समय में 11 लाख रुपये दिये गए पर आज तक उसने विदेश नहीं भेजा और न ही रुपये वापस किये । अब पिछले कुछ महीने से उसकी दुकान भी बंद और मोबाइल भी बंद है। इसके इलावा मौके पर अमरीक सिंह ने बताया कि राजपुरा निवासी एक रिश्तेदार के माध्यम से विदेश भेजने के नाम पर पहले एक लाख व बाद में दो लाख रुपयेले लिए लेकिन विदेश नहीं भेजा।

Advertisement

Advertisement