विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, गिरफ्तार
टोहाना (निस) : विदेश भेजने के नाम पर एक युवक से लाखों की धोखाधड़ी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी मंकुश निवासी (पटियाला) हाल आबाद टोहाना को गिरफतार किया है। थाना प्रभारी प्रह्लाद सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल को गांव डांगरा निवासी विशाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसकी मुलाकात बलविन्द्र सिंह निवासी धनौरी (जींद) से हुई तो उसने कहा कि उसका जानकार पटियाला में विदेश भेजने का काम करता है। उसके कहने पर विशाल ने मनीषा नामक युवती से बात की। मनीषा ने बताया कि उनकी फर्म का मालिक मंकुश है। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग तारीखों को कुल 21 लाख 78 हजार रुपये आरोपियों को दे दिए। पैसे देने के बावजूद भी न तो उसका वीजा लगा और न ही आरोपियों ने उसके पैसे वापस लौटाए। पुलिस ने आरोपी मंकुश को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।