मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लाखों का किन्नू खुर्द-बुर्द, कैंटर चालक सहित दो नामजद

07:31 AM Feb 11, 2025 IST

अबोहर, 10 फरवरी (निस)
ट्रांसपोर्ट कंपनी का कैंटर चालक गांव कल्लरखेड़ा निवासी एक बागवान के लाखोंं रुपए के किन्नू लेकर कहीं लापता हो गया। जिस पर ट्रांसपोर्ट कंपनी मालिक के बयानों पर थाना खुईयां सरवर पुलिस ने फरार हुए कैंटर चालक व उसके एक साथी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में विकास कुमार पुत्र देवी लाल वासी कल्लरखेड़ा ने बताया कि वह अपने ताया के बेटे अमर सिंह के साथ मिलकर श्रीगंगानगर रोड आलमगढ में श्री बालाजी ट्रांसपोर्ट का संचालन करता है। 2 फरवरी को कल्लरखेड़ा निवासी चन्द्रभान ने उसकी ट्रांसपोर्ट से गुजरात की मसाना मंडी के लिए एक कैंटर बुक करवाया। इसके बाद कैंटर चालक जोगा सिंह ने गांव जंडवाला हनुवंता स्थित आर के किन्नू वैक्सिंग प्लांट से किन्नू की 464 कैरेट अपने कैंटर में लोड की जिस की कीमत करीब 4 लाख 85 हजार 925 रुपए थी। लेकिन कैंटर चालक ने उक्त माल निर्धारित स्थान पर न पहुंचाते हुए अपने साथी मग्घा राम गोदारा पुत्र दाना राम निवासी बालीखाल, तहसील गुडडू मनाली जिला बाढमेर राजस्थान के साथ मिलकर कैंटर पर नकली नंबर प्लेट लगाकर उक्त किन्नूओं को किसी अन्य मंडी में बेच दिया। जिस पर पुलिस ने विकास कुमार के बयानों पर उक्त जोगा सिंह व मग्घा राम के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement