बच्ची को बंदूक दिखा लाखों के जेवर, नकदी लूटी
रोहतक, 22 अगस्त (निस)
मानसरोवर कॉलोनी में घर में अकेली 11 वर्षीय बच्ची को बंदूक दिखाकर दो बदमाश घर से लाखों रुपये के जेवरात व नगदी लूट ले गए। बाद में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में जांच-पड़ताल की, लेकिन बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही लुटेरों का काबू कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि मामले के खुलासे के लिए 2 टीमों का भी गठन किया गया है, जो संबंधित स्थानों छापेमारी कर रही हैं। पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब 11 बजे मानसरोवर कालोनी निवासी कपिल चावला अपनी पत्नी के साथ किसी काम के चलते रेलवे रोड गए थे और घर पर उनकी बेटी अकेली थी। इसी दौरान दो युवकों ने दरवाजा खुलवाया और बच्ची को गन प्वाइंट पर काबू कर लिया। कुछ ही देर में बदमाश अलमारी में रखे जेवरात व नगदी लूट कर फरार हो गए।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में जांच पड़ताल की। कपिल चावला ने पुलिस को बताया कि बदमाश घर से लाखों के जेवरात व नगदी लूट कर ले गए हैं। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले, लेकिन इस बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। सिविल लाइन थाना प्रभारी रमेश कुमार का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
बैंक कर्मचारी कपिल चावला के आवास पर लुटेरों ने बड़ी ही सूझबूझ से वारदात को अंजाम दिया। कपिल व उसकी पत्नी के घर से निकलने के बाद ही दोनों बदमाशों ने दरवाजा खुलवाया और तुरंत बच्ची की कनपटी पर पिस्तौल तान दी। दस मिनट तक बदमाशों ने घर का कोना-कोना खंगाला और नगदी व जेवरात लूट ले गए। ऊपरी मंजिल पर किरायेदार भी थे, लेकिन उन्हें लूट का थोड़ा सा भी आभास नहीं हुआ।