लाखों की संख्या में श्रद्धालु करेंगे चैत्र की अमावस पर स्नान : डीडी शर्मा
कुरुक्षेत्र, 22 फरवरी (हप्र)
भाजपा के वरिष्ठ नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में हर वर्ष चैत्र चौदस मेले का आयोजन किया जाता है। यह मेला 27 मार्च से 29 मार्च तक चलेगा। चैत्र चौदस मेले में विभिन्न राज्यों के लोगों द्वारा सरस्वती सरोवर में स्नान किया जाता है व अपने पूर्वजों की आत्मा की सुख-शांति के लिए पिंडदान किया जाता है। वे किसान रेस्ट हाउस में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे तथा मेले के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए उनके साथ दिए गए सुझावों पर चर्चा कर रहे थे। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी नागरिक कपिल कुमार भी उपस्थित थे। डीडी ने कहा कि चैत्र चौदस मेला 27 से 29 मार्च तक चलने वाला है। चैत्र की अमावस को सभी श्रद्धालु अपने पित्रों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान व पूजा-पाठ करवाते हैं। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालु भिन्न-भिन्न राज्यों से पिहोवा के सरस्वती तट पर आते हैं। बैठक में नगरपालिका चेयरमैन आशीष चक्रपाणि ने अपने सुझाव दिए। उपमंडल अधिकारी नागरिक कपिल कुमार ने कहा कि चैत्र चौदस मेले में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए आठ पार्किंग प्वाइंट पिहोवा में निर्धारित किए गए हैं, जिसमें पुलिस विभाग के कर्मचारियों की डयूटी लगाई जाएगी। बैठक में नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, उप प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र ढींगरा, सरस्वती हेरिटेज बोर्ड सदस्य रामधारी शर्मा, युधिष्ठिर बहल, जगदीश तनेजा, महेश तलवाड, रोशन गर्ग, गोपाल कौशिक, दीपक अत्री सहित सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।