मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लाखों श्रद्धालुओं ने श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका

07:51 AM Nov 16, 2024 IST

संगरूर, 15 नवंबर (निस)
सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की जयंती सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने नतमस्तक होकर गुरु साहिब के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। सचखंड श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर के मुख्य ग्रंथी और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी और प्रमुख हस्तियों ने गुरु घर में माथा टेका। इस मौके पर शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी और कहा कि गुरु साहिब की शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए जीवन प्रदायक हैं। इस गुरु पर्व के मौके पर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब और गुरुद्वारा बाबा अटल राय साहिब में अलौकिक दीपमाला सजाई गई। सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब और अन्य गुरुद्वारों में भी दीपमाला की गई। श्री हरमंदिर साहिब के ग्रंथी ज्ञानी केवल सिंह ने श्री गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धालुओं को गुरु साहिब की शिक्षाओं पर चलने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी रंजीत एवेन्यू अमृतसर स्थित गुरुद्वारा पातशाही छठी में माथा टेककर गुरु पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वह आज श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने नहीं गये, ताकि गुरुपर्व के मौके पर आने वाली संगत को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहाकि पर्यावरण संरक्षण के लिए गुरु साहिब द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

Advertisement

Advertisement